चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- मनोहरपुर।जल, जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले गुवा गोलीकांड के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा करेंगे। उक्त बातें मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड के सलाय ग्राम में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। विधायक जगत माझी ने कहा जल, जंगल और जमीन से हमारा अस्तित्व है, इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है। शहीदों ने आंदोलन की जो लौ जलाई है उसे कभी बुझने नहीं देना है। उन्होंने कहा शहीदों के सपनों को पूरा करना है। यहां निवास करने वाले लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ जल, जंगल और जमीन पर अधिकार दिलाना है। विधायक ने ग्रामीणों...