जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। झारखंड आंदोलन के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज गुवा गोलीकांड की बरसी पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ खरसावां के विधायक दशरथ गगराई भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि 8 सितंबर 1980 को गुवा में हुई गोलीबारी में कई निर्दोष शहीद हुए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने शहीदों को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...