चाईबासा, जून 30 -- गुवा । गुवा स्थित सेल की खदान में स्थानीय युवाओं से रोजगार छीनने और वादाखिलाफी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। सारंडा विकास समिति, जामकुंडिया-दुईया और गंगदा पंचायत के नेतृत्व में कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने 14 जुलाई से गुवा खदान में अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा कर दी है। बंदी सुबह 6 बजे से शुरू होगी। ये निर्णय समिति के अध्यक्ष एवं गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल के नेतृत्व में लिए गए ग्रामसभा में लिया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर सेल गुवा प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। मुखिया सुखराम सांडिल ने कहा कि गुवा प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में सीएसआर गांवों के 60 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने और गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास का वादा किया गया था।पहले चरण में 20 यु...