चाईबासा, मई 13 -- गुवा।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने गुवा स्थित सेल (SAIL) खदान कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रोजगार, ठेका मजदूरों की स्थिति और सीएसआर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।बैठक के दौरान मधु कोड़ा ने बीते वर्ष हुई त्रिपक्षीय वार्ता की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उनका अब तक सही क्रियान्वयन नहीं हुआ है। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए इसे स्थानीय युवाओं की उम्मीदों के साथ किया गया अन्याय बताया।कोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जुलाई माह से "समान कार्य के लिए समान वेतन" की नीति लागू की जाएगी, जिसमें श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार पारिश्रमिक मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सहमति के अनुसार 500 स्थानीय मजदूरों को ...