चाईबासा, मई 15 -- गुवा । गुवा खदान में कार्यरत सप्लाई और ठेका मजदूरों का गुस्सा आखिरकार फूट ही गया। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले और यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को मजदूरों ने गुवा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ दिया।मुद्दा था- गंभीर रूप से बीमार ठेका श्रमिक संजू गोच्छाईत को बेहतर इलाज के लिए सीएमसी वेल्लौर रेफर नहीं करना। संजू गोच्छाईत की हालत गंभीर है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसे वेल्लौर रेफर करने से इनकार कर रहा है, यह कहते हुए कि ठेका श्रमिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा सेल प्रबंधन से मान्य नहीं है। यह जवाब मजदूरों को रास नहीं आया। रामा पांडेय ने सीधे तौर पर अस्पताल प्रबंधन और सेल अधिकारियों पर ठेका व सप्लाई मजदूरों के साथ भेदभाव का आरोप मढ़ दिया। रामा पांडेय ने आक्रोशित लहजे में कहा ठेका...