जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- गुवा, संवाददाता। गुवा के सेवानगर में मंगलवार को मां मंगला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान गुवा रामनगर स्थित सेवानगर में करुवा समाज, हरिजन समाज के लोगों ने मां मंगला की आराधना की। साथ ही महिलाओं ने गुवा बाजार के कुसूम घाट स्थित कारो नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने माथे पर कलश उठाकर नंगे पांव सेवानगर पूजा मंडप में कलश स्थापित की। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने उसके रास्ते लेट गए जहां कलश लेकर आ रहीं महिलाएं ने उन्हें लांग कर पार किया। मौके पर करुवा समाज के संजू गोच्छाईत, बिट्टू गोच्छाईत, प्रीतम गोच्छाईत, राजेश गोच्छाईत,पिंकी गोच्छाईत,जितेन गोच्छाईत,उत्तम गोच्छाईत,जयसिंह नायक,राहुल गोच्छाईत,रितेश प्रसाद,रेखा प्रसाद, श्रीहर गोच्छाईत, बिनोद गोच्छाईत, चंदन गोच्छाईत,अभिमन्यु गोच्छा...