चाईबासा, जून 4 -- गुवा । सारंडा युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले बिचाईकिरी गांव में गुवा के बेरोजगारों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष उदय सिंह ने सेल गुवा प्रबंधन से बिचाईकिरी गांव तक स्कूल बस देने एवं खुला निविदा पर बाहरी ठेकेदार द्वारा बाहर के मजदूर रखने के सम्बंध में चर्चा की। बीएसएल सेल गुवा प्रबंधन (एच.आर) गुवा पूर्वी पंचायत अन्तर्गत बिचाईकिरी के पढ़ने वाले स्कूली बच्चे को सेल प्रबंधन द्वारा बस मुहैया की माँग की गई। वहाँ के बच्चे को गुवा मिडिल स्कूल एवं गुवा साई स्कूल से ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सेल प्रबंधन उनसे सैतेला व्यवहार क्यों कर रही है। जबकि सेल का बस हिरजी हाटिंग तक जा सकती है तो बिचाईकिरी भी जा सकती है। ग्रामीणों ने अविलम्ब स्कूली बस बिचाईकिरी गांव तक स्कूली बस चलान...