चाईबासा, जून 2 -- गुवा, संवाददाता। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के जाटा हाटिंग में पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 11 में पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति के गठन को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी एवं बाल अधिकार सुरक्षा मंच पदाधिकारी नोवामुंड़ी के पदमा केसरी जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी व एस्पायर सदस्य उपस्थित थे। बैठक में ग्राम सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें बाल विवाद,बाल श्रम,मानव तस्करी,सामाजिक समस्या, और शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम सुरक्षा समिति के संचालन व समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया नितांत ही आवश्यक है। सा...