चाईबासा, अक्टूबर 29 -- गुवा । गुवा के कच्छीधौड़ा में बुधवार को गुजराती समाज के लोगों ने बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से संत बाबा जलाराम की जयंती मनाई। सुबह से ही श्रद्धालु समाज के लोग एकत्र होकर बाबा जलाराम की पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। समाज के लोगों ने एकजुट होकर बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती उतारी। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात महा भोग प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भक्ति गीतों के माध्यम से बाबा जलाराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। मौके पर समाज के बुजुर्गों ने बाबा जलाराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मानव स...