चाईबासा, जुलाई 16 -- गुवा। गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को विस्थापित किये जाने के मामले को लेकर बुधवार को सांसद जोबा माझी गुवा पहुंची। सांसद के साथ झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी भी थे । यहां पहुंचते ही सांसद विस्थापित ग्रामीणों से मिलने जाटा हाटिंग बस्ती पहुंची और उनकी परेशानियों से अवगत हुई। विस्थापित लोगों ने सांसद को बताया कि सेल प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर लीज क्षेत्र में वर्षो से बसे यहां के गरीब लोगों को उजाड़ने का काम कर रही हैं। उन्होंने विस्थापन से पूर्व नये सिरे से सर्वे कराने की मांग की, क्योंकि सर्वे में लगभग एक सौ परिवार छूट रहे हैं। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे। सभी परिवार का पुनर्वास होना चाहिए। कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले को संसद में भी उठाएंगे। जा...