चाईबासा, मई 8 -- गुवा । गुवा अयस्क खान और आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों एवं स्थानीय ग्रामीणों के हितों की अनदेखी और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड), बोकारो खदान समूह के कार्यपालक निदेशक को 19 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा है। संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पाण्डेय के हस्ताक्षरित इस पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो क्षेत्र में उग्र आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। मांग-पत्र में संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि गुवा अयस्क खान में सेवानिवृत्त कर्मियों के स्थान पर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा, बल्कि प्रबंधन बाहरी लोगों को तैनात कर रहा है। इससे न सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है बल्कि स्थानीय य...