चाईबासा, जून 23 -- गुवा, संवाददाता। प. सिंहभूम के गुवा लौह अयस्क खदान में रविवार शाम हादसे में सेलकर्मी की मौत हो गई। वहीं, तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। चारों हौलपैक (डंपर) के टायर में हवा डाल रहे थे, तभी विस्फोट कर गया। घटना के बाद सभी को सेल अस्पताल ले जाया गया, जहां सेलकर्मी चरण पूर्ति की मौत हो गयी। वहीं, गंभीर रूप से घायल श्रमिक सोनू पात्रो, गोरांगो पात्रो एवं त्रिलोचन सिंह को नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है। हालांकि, इस दौरान दूर खड़ा चालक बाल-बाल बच गया। इधर, प्रबंधन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मृत सेलकर्मी चरण पूर्ति के परिवार को स्थायी नौकरी देने का पत्र सौंप दिया। साथ ही घटना पर दुख जताया है। चरण पूर्ति ईएमई (यांत्रिक) विभाग में कार्यरत था। उचित मुआवजा मिले, निष्पक्ष जांच हो : घटना के बा...