चाईबासा, मई 11 -- गुवा । झुलसती गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में गुवा पश्चिमी पंचायत के बिरसा नगर चौक में एक जनकल्याणकारी अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत राहगीरों और हाट-बाजार में आने-जाने वाले ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस नेक कार्य को व्यवहार में उतारने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) दिल बहादुर ने निभाई। उन्होंने चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाई। गौरतलब है कि बिरसा नगर चौक हाट-बाजार जाने वाले ग्रामीणों की मुख्य आवाजाही का केंद्र है। ठाकुरा, लिपूंगा, राइका, गांगदा, घाटकुडी, पेचा, रोवाम जैसे गांवों से बड़ी संख्या में लोग खरीददा...