चाईबासा, अगस्त 6 -- गुवा, संवाददाता। मंगलवार को झारखंड मजदूर यूनियन के कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महामंत्री हेमराज सोनार ने उनके संघर्षों को हर झारखंडी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। वहीं, गुवा रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन कार्यालय में भी संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ एवं सेलकर्मी व ठेका मजदूरों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके संघर्ष को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...