चाईबासा, मार्च 13 -- गुवा ।गुरुवार सुबह को जगन्नाथपुर एसडीओ महेंदर छोटन उरांव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केरकेट्टा,नोवामुंड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक,किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार के नेतृत्व में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं गुवा थाना के सशस्त्र बल के साथ गुवा मुख्य मार्ग एवं गुवा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण मनाने हेतु लोगों को निर्देशित किया गया। इस दौरान यह फ्लैग मार्च गुवा थाना से निकलकर कच्छी धौडा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट, मस्जिद लाइन, रामनगर, गुवा बाजार मैं निकाला गया। ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को लेकर किसी भी समुदाय को धर्म के नाम पर ठेस ना पहुंचाएं। साथ ही लोगों से अपील किया गया कि ऐसे सांप्रदायिक भावना सोशल मीडि...