चाईबासा, जून 26 -- गुवा । गुवा के आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आज गुरुवार को गुवा थाना,गुवा वन प्रमंडल क्षेत्र,गुवा सेल के अधीन जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी तथा विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मादक पदार्थ विरोधी समापन दिवस आयोजित किया गया। जिसमे आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों से कहा गया कि जिसने नशे को छोड़ा उसने परिवार को जोड़ा। नशा छोड़ो परिवार को जोड़ो। नशा तोड़ता है रिश्ता डालसा जोड़ता है रिश्ता। साथ ही कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य है इसलिए नशा का रूप अख्तियार ना करें, नशा से दूरी बनाकर रखें और लोगों को भी जागरूक कर नशा न करने को कहा। गुवा सेल के सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार ने बच्चो को मादक द्रव्यों के सेवन जैसे शराब या नशीली दवाइयां के सेवन जिसमें निकोटीन, कैफीन , ड्रग्स, और अवैध ड्रग्स जैसे पदार्थो से दूर रहने की बात कही गई। दवाओं के दुरु...