बुलंदशहर, मई 14 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा निवासी आईटीबीपी में राजेन्द्र सिंह गुवाहाटी के सोनापुर में आईटीबीपी में तैनात जवान की गुवाहाटी के एम्स अस्पताल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक जवान का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर तक गांव पहुंचेगा। गांव सैदपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह 57 वर्षीय गुवाहाटी के सोनापुर में पिछले दो साल से आईटीबीपी में जवान के पद पर तैनात थे। जिनकी सोमवार देर रात गुवाहाटी के एम्स अस्पताल में हृदय गति रूकने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों के अनुसार बताया गया है कि राजेन्द्र सिंह हाईस्कूल करने के बाद 1989 में आईटीबीपी की 19 वीं बटालियन में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जवान के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में उ...