नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 2 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। कोलकाता में सीरीज का पहला मैच हारने के बाद उम्मीद थी कि भारत इस मुकाबले में बाउंस बैक करेगा, मगर यहां भी अब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 489 रन बोर्ड पर लगाए। कुलदीप यादव ने इस पिच को रोड़ की तरह सपाट बताया था। उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज भी इस पिच पर रनों का अंबार लगाकर साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर देंगे, मगर 68 गेंदों में हुए बैटिंग कोलैप्स ने भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। टीम इंडिया पहली पारी में 201 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 288 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। यह भी पढ़ें- भारत में होने वाले टी20 WC शेड्यूल का ऐलान आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें ला...