नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में हुई कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की तरह दूसरे चुनावी राज्यों में भी कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर सकती है। वर्ष 2026 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इनमें से असम में कांग्रेस का सत्तारूढ़ भाजपा से सीधा मुकाबला है। ऐसे में पार्टी गुवाहाटी में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सकती है। विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित करना पार्टी के लिए सियासी तौर पर फायदेमंद साबित हुआ है। कांग्रेस ने सितंबर 2023 में हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की थी, कुछ माह बाद चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की। पार्टी को बिहार से महागठबंधन की जीत की पूरी उम्मीद है। असम में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी अगले वर्ष की...