प्रयागराज, फरवरी 28 -- महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई करीब 25 शहरों की हवाई सेवा शुक्रवार रात बंद हो गई। विमानन कंपनियां एयर इंडिया, स्पाइस जेट और स्टार एयर ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं। गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से सीधी कनेक्टविटी थी। अन्य शहरों को वाया दिल्ली जोड़ा गया था। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से सिर्फ रूटीन की फ्लाइटों का संचालन होगा। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद हो गई। महाकुम्भ शुरू होने के साथ ही कई विमानन कंपनियों ने श्रद्धालुओं के लिए सेवाएं शुरू की थीं। जनवरी के बाद फरवरी में विमानन कंपनियों की सेवाएं बढ़ गईं। चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी समेत अन्य शहरों से सीधी कनेक्टविटी बढ़ाई गई। इसके अलावा दिल्ली और मुम्बई के लिए कई कंपनियों ने अपन...