कानपुर, दिसम्बर 1 -- पुखरायां, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के असलापुर गांव निवासी एयर फोर्स का जवान गुवाहाटी में तैनात था, जहां पर हार्टअटैक से जवान की मौत हो जाने पर एयरफोर्स के कर्मचारियों से सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। एयरफोर्स के जवानों के द्वारा पार्थिव शव तिरंगे से लिपटा गांव लाया गया। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। असलापुर गांव के राकेश कुमार का पुत्र अठाइस साल का दिग्विजय एयरफोर्स में गुवाहाटी में तैनात था। वहां पर हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। एयरफोर्स के जवान मनोज कुमार ने शनिवार दोपहर को जवान के परिजनों को जानकारी दी। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। जिससे मृतक जवान की मां सुशीला देवी, पत्नी प्रिंसी और पुत्र दैविक दो वर्ष सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सोमवार को एयरफोर्स के जवान...