किशनगंज, दिसम्बर 21 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता आजादी के दशकों बाद इसे विडंबना मानें या फिर उपेक्षा गुवाबाड़ी मरिया धार में एक अदद पुल का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रीय विकास हाशिये पर आ गया है। जानकारी के अनुसार एक ओर एन एच 327 ई फोरलेन और दूसरी ओर बहादुरगंज मुख्य बाजार को जोड़ने वाली गुआबाड़ी -पैकटोला सड़क पर गुवाबाड़ी कनकयी मरिया धार में एक अदद पक्का पुल का निर्माण नहीं होने से उक्त महत्वपूर्ण बायपास सड़क पर बरसात में आवागमन पुरी तरह बंद रहना क्षेत्र की ग्रामीण आबादी की किस्मत बन गया है। पीढ़ी दर पीढ़ी गुवाबाड़ी धार में पुल निर्माण की बाट जोहते वर्तमान पीढ़ी की आंखें पथरा गई है फिर भी लोग आजतक पुल निर्माण को लेकर उद्धारक की बाट जोह रहे हैं। संबद्ध ग्रामीण सुत्र के अनुसार लगभग एक दशक पहले लाखों की लागत पर गुवाबाड़ी धार के दोनों छोड़ तक पक्की सड़क का...