कटिहार, जुलाई 10 -- बारसोई निज प्रतिनिधि गुवागाव में जमीन विवाद में मंगलवार को आपसी मारपीट के बीच इलाज के दौरान बुधवार को एक की मौत हो गयी। जबकि दो बुरी तरह से घायल है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बता दे कि खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच मंगलवार को हुए विवाद में तेज धार हथियार से मोहम्मद नूर आलम( 50) के सिर पर मोहम्मद चुल्ल एवं मोहम्मद हैदर ने वार कर दिया। इस वजह से मोहम्मद नूर आलम घटना स्थल पर लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। जैसे ही परिजन बचाने के लिए गए। उसे भी तेजधार हथियार से बुरी तरह से जख्मी कर दिया। परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मो. नूर आलम (50) की मौत हो गयी। चिकित्सक द्वारा नूर आलम को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही कचना थानाध्...