चाईबासा, नवम्बर 1 -- गुवा । गुवा सेल में ठेका कर्मियों को ठेकेदार द्वारा ओवरटाइम का पैसा नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को संयुक्त यूनियन एवं ठेका कर्मियों ने गुवा सेल के जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ठेका कर्मियों ने बताया कि वे महीनेभर यानी 30 दिन काम करते हैं, लेकिन ठेकेदार की ओर से केवल 26 दिन का ही वेतन दिया जा रहा है। साथ ही, दो महीनों से किए गए ओवरटाइम का भुगतान भी नहीं किया गया है। ओवरटाइम की राशि नहीं मिलने से नाराज ठेका कर्मियों ने जनरल ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते हुए जल्द भुगतान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सेल प्रबंधन द्वारा शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो वे आगे रणनीति बनाकर चक्का जाम करेंगे। मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए सेल प्रबंधन ने बैठक बुलाई। बैठक के बाद मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण ...