चाईबासा, जून 24 -- गुवा। मेघाहातुबुरु स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में मेघा और किरीबुरु दोनों खदानों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष बुधन सिंह कुंकल ने की।बैठक में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा शंकर पांडे को जिला बदर किए जाने के मामले पर गंभीर चर्चा हुई। संघ ने उपायुक्त के आदेश का सम्मान करते हुए इसे कानूनी प्रक्रिया बताया और देश के कानून में आस्था जताई। संगठन ने श्रमिकों के हक और न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।बैठक में अध्यक्ष रामा पांडे द्वारा उठाए गए मुद्दों को याद किया गया। नाबालिगों से काम कराने, समय पर वेतन नहीं देने, श्रमिकों से पैसा मांगने जैसे मामलों पर उन्होंने लगातार आवाज उठाई है। हादसों में श्रमिकों की मौत के बाद मुआवजा मांगने को भी संघ ने कानूनी अधिकार बताया।संगठन ने स्प...