चाईबासा, जुलाई 8 -- गुवा । सेल की गुआ आयरन माइंस द्वारा चलाई जा रही सीएसआर निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा में अध्ययनरत 50 बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) छात्रों के बीच स्कूली पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम गुवा माइंस के सीजीएम (मुख्य महाप्रबंधक) कमल भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है और कंपनी का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 32 थे, इस वर्ष 50 बीपीएल छात्र,गौरतलब है कि वर्ष 2024 तक डीएवी स्कूल में सीएसआर के अंतर्गत कुल 32 बीपीएल छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इस वर्ष रोवाम, ठाकुरा और गुवासाई सीएसआर गांवों से 18 नए बीपीएल छात्रों को योजना में जोड़ा गया है, जिस...