अमरोहा, फरवरी 7 -- जिले में बनी तेंदुए की दहशत खत्म नहीं हो रही है। अब शहर से सटे गुलड़िया रोड पर तेंदुआ एक बाइक के सामने आ गया। हेडलाइट की रोशनी तेंदुए पर पड़ी तो बाइक सवार युवकों के होश उड़ गए, आनन-फानन वहां से भाग कर जाना बचाई। स्थानीय लोग जब तक जमा होकर पहुंचे, उसके पहले ही तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था। तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। शहर के मोहल्ला दानिशमंदान के रहने वाले अब्दुल्ला और तौहीद गुरुवार रात बाइक पर सवार होकर काफूरपुर की ओर से अमरोहा शहर लौट रहे थे। बताया जा रहा है जैसे ही उनकी बाइक गुलड़िया गांव के पास पहुंची, तभी उन्होंने रास्ता पार कर रहे तेंदुए को देखा। तेंदुए को देख अब्दुल्ला और तौहीद ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और वहां से भाग निकले। आगे पहुंचकर उन्होंने मामले की जानकारी लोगों को दी। इसके बाद मौके...