अमरोहा, अगस्त 5 -- रविवार शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश से शहर में चौतरफा जलभराव के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। शहरी-ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति पांच से 14 घंटे तक ठप रही। वहीं गुलड़िया बिजलीघर में बारिश का पानी भरने के बाद आपूर्ति छह घंटे तक गड़बड़ाई रही। मूसलाधार बारिश के चलते शहर से गांवों तक आपूर्ति का संकट बन गया। बारिश से शहर के कलक्ट्रेट बिजलीघर की लाइनों में फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुलड़िया बिजलीघर में बारिश का पानी भरने के बाद सुबह पांच बजे से आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बिजलीघर से पानी की निकासी के बाद करीब तीन बजे आपूर्ति दोबारा बहाल की जा सकी। उधर, दौलतपुर में 33 केवी लाइन पर रात दो बजे आकाशीय बिजली गिरने से लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मरम्मत के बाद दिन में करीब दो बजे 12 घंटे बाद आपूर्ति चालू...