नई दिल्ली, जून 28 -- दिल्ली के शाहदरा इलाके में 20 साल के यश की चाकू मारकर हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस दिल दहलाने वाली घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिसमें एक नाम बार-बार सामने आ रहा है- गुल्लू। आखिर कौन है ये गुल्लू और क्यों यश की मां राखी इस परिवार को शक की निगाह से देख रही हैं? आइए समझते हैं।हत्या की रात क्या हुआ था? 27 जून की रात करीब 9:41 बजे, दिल्ली के लक्ष्मी नगर अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक 20 साल के लड़के को मृत अवस्था में लाया गया है। मृतक की पहचान यश के रूप में हुई, जिसके निचले पीठ पर चाकू से गहरे घाव थे। शाहदरा के डीसीपी के अनुसार, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है -अमान, लकी और एक नाबालिग। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये तीनों ही इस हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, या कहानी में कुछ और भी है?म...