हाथरस, नवम्बर 22 -- सहपऊ। क्षेत्र के गांव गुतहरा में गुल्ली डंडा खेलते समय गुल्ली एक बच्चे को लग जाने हुई मारपीट में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए । पुलिस ने सभी घायलों का सीएचसी पर उपचार कराया । शनिवार सुबह दस बजे के करीब कुछ बच्चे गुल्ली डंडा खेल रहे थे । अचानक एक बच्चे के खेलते समय गुल्ली लग जाने पर पहले वहां बच्चों के मध्य गाली -गलौज एवं झगड़ा हो गया । इसके बाद जब इस झगड़े की उनके परिवारों को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए । वह दोनों परिवार में पहले गाली-गलौज फिर मारपीट हो गई। दोनों ओर से हुई मारपीट में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए । मारपीट की सूचना पर घटना पर पहंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा जहां से उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी के अनुसार बच्चों के मध्य गुल्ली डंडा खेल...