कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के मलाक पिंजरी गांव निवासी जीतलाल प्रजापति ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 दिसंबर की शाम उसका छह वर्षीय बेटा अजीत कुमार घर के समीप गुल्ली-डंडा खेल रहा था। धोखे से गुल्ली भाभी अमरावती को लग गई। इसे लेकर वह अजीत की पिटाई करने लगी। उसकी पत्नी शिवांगी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी भाभी अमरावती, भाई कल्लू व भतीजी रिंकी ने उसे भी पीट दिया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...