चतरा, सितम्बर 30 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीतीज पंचायत स्थित गुल्ली गांव में बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पँचायत के मुखिया रामदेव यादव पँचायत समिति सदस्य श्री मति रूबी देवी ने किया । इस मौके पर सेवीका रम्मीबाला सुलेखा संगीता स्नेहलता अनिता रंजीता समेत अन्य सेवीका उपस्थित थी । इस मौके पर मुखीया रामदेव यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों को बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने और इटखोरी को बाल विवाह मुक्त प्रखण्ड बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। पँचायत समिति सदस्य श्री मति रूबी देवी ने कहा कि बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत लोगों को बाल अधिकारों और उनकी सुरक्षा से जुड़े विषयों बाल विवाह, बाल श्रम, बाल य...