रामपुर, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई मूकबधिर युवती के जम्मू मिलने के बाद पटवाई पुलिस की एक टीम उसे लेकर घर पहुंची। टीम ने घर पहुंचने पर युवती से पूछताछ की। जिस पर युवती ने बताया कि उसने खुद ही गुल्लक तोड़कर रुपये निकाले थे। उसके बाद उन रुपये से रास्ते में कपड़े खरीदे और बिना टिकट ट्रेन में सवार होकर जम्मू पहुंच गई थी। हालांकि, पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ के साथ ही जांच कर रही है। पटवाई थाना क्षेत्र के मिलक तहब्बर अली गांव निवासी बब्बू हुसैन अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ अपनी मूकबधिर बेटी शहरीन के रिश्ते की बात तय करने के लिए बिलासपुर गए थे। जबकि, उनकी मूक बधिर बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि गुरुवार देर शाम पीड़ित की भाभी कलसूम घर पर पानी लेने गई तो शहरीन घर से गायब थी। घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी ख...