कानपुर, जनवरी 20 -- चकेरी। नेताजी नगर कुम्हार मंडी में इलाके की दुकान से गुल्लक चुराने का आरोप लगने पर मां ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को पीट दिया। इससे नाराज होकर किशोरी घर से भाग गई। मां ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। कुम्हार मंडी निवासी महिला 14 वर्षीय बेटी के साथ मायके के पास किराए के कमरे में रहती है। रविवार सुबह वह इलाके में एक परचून की दुकान से सामान लेने गई थी। इस दौरान दुकान में मौजूद महिला के अंदर जाने पर वह गुल्लक उठाकर भाग गई थी। वहीं दुकान मालकिन ने जब गुल्लक गायब देखा तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया। कैमरे से किशोरी गुल्लक ले जाते दिखी। इस पर दुकान मालिक फुटेज लेकर किशोरी के घर पहुंचा और उसकी मां से शिकायत की। मां के पूछने पर किशोरी ने पूरी सच्चाई कबूल ली, जिसके बाद किशोरी की नानी और मां ने उसको पीटा तो वह आहत होकर घर...