उरई, दिसम्बर 31 -- कालपी। डायमंड प्रीमियम लीग सीजन 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का जिला पंचायत सदस्य निर्दोष सिंह यादव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच में चमारी की टीम को मसगांयां की टीम ने चार विकेट से हरा दिया। तहसील कालपी के ग्राम गुलौली के ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन करके विचार प्रकट करते हुए जिला पंचायत सदस्य निर्दोष सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रेमियों में उत्साह दिनों दिन बढ़ रहा है। उन्होंने आवाह्न किया कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को बिखरने में सक्रिय योगदान दें। डायमंड क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में आयोजित दूसरा मैच चतेला और कैथरा ग्रामों की टीमों के बीच खेला गया जिसमें चतेला की टीम ने 17 रनों से शिकस्त दे दी। मैच के आयोजन में जावेद खान, गयासुद्दीन (राजू) मुईन, उमर, शोए...