पीलीभीत, जुलाई 29 -- बीसलपुर। सावन माह के तीसरे सोमवार को बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर पर सैकड़ों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। कांवड़ियों के साथ चल रही शिव, पार्वती, नंदी, गणेश की झांकियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। बीसलपुर में द्वापर युग के बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर पर सावन माह के दूसरे सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। अलग अलग जत्थे में आए कांवड़ियों ने विधिविधान से शिव की आराधना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। शहर की विभिन्न सड़कों पर कांवड़ियों के जत्थे का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। भगवा पोशाकों में सजे कांवड़ियों ने शिव पार्वती के जयकारे लगाए। जत्थे के साथ सजी झांकियों का नृत्य देखकर लोग भावविभोर हो उठे। मंदिर में देर शाम तक कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। पूरे दिन मंदिर में शिवालय गूं...