विकासनगर, मई 13 -- चकराता ब्लॉक के अंतर्गत गुलेथा थात में तपलाड़ खत के लोगों ने पांचोई मेला धूमधाम से मनाया। इस दौरान लोगों ने अपनी आरध्य देवी ज्वाला देवी की पालकी का दर्शन कर एक दूसरे को पांचोई मेले की शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में लोक नृत्य किया। मंगलवार सुबह तपलाड़ खत के सरना, सिलामू, कोटा, सहिया आदि गांवों के लोग पारम्परिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ और रंसिंगे आदि बजाते हुए मेला स्थल गुलेथा थात पहुंचे। मेला स्थल पहुंचने पर लोगों नें अपनी आरध्य देवी ज्वाला देवी की पालकी का दर्शन कर एक दूसरे पांचोई मेले की शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों महिलाओं द्वारा मेला स्थल पर पारम्परिक परिधान डांटू, जग्गा, घाघरा में स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित हारुल, जैन्ता, रासो आदि गीतों पर लोक नृत्य किया गया। तपलाड़ खत के सदर स्याणा विजयपाल सिंह ने बताय...