मेरठ, सितम्बर 12 -- गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की निर्माणाधीन कॉलोनी में लूट करने वाले मेरठ के बदमाश से मुठभेड़ हो गई। दस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश से अवैध असलाह, कारतूस-बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार गुलावठी में ग्राम नत्थूगढ़ी के पास बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान सलीमुद्दीन उर्फ शाहबुद्दीन निवासी लाला मोहम्मदपुर कंकरखेड़ा के रूप में हुई है। उस पर विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। छह जुलाई को आरोपी ने निर्माणाधीन कॉलोनी में लूट को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...