बुलंदशहर, फरवरी 23 -- गुलावठी। गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा की टीम ने गुलावठी की टीम को शिकस्त देकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। मुख्य अतिथि लारेन्स एकेडमी के डायरेक्टर व समाजसेवी शोएब मेवाती ने विजेता टीम को सम्मानित किया। शोएब मेवाती ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 रुपए व उपविजेता गुलावठी की टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी दी। गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहले गुलावठी की टीम ने बल्लेबाजी की। गुलावठी की टीम ने 10 ओवर में 101 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भमरा की टीम ने 9 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुख्य अतिथि शोएब मेवाती ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर अफ़ज़ाल आढ़ती, अफ़सर मेवाती,, रिज़वान मेवाती, नदीम मुक़द्दम, उमैर आब...