बुलंदशहर, जून 18 -- गुलावठी कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर मनोज कुमार के पुत्र देव प्रताप सिंह का नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में चयन हुआ है। देव प्रताप सिंह ने 720 अंक में से 423 अंक लाकर नीट की परीक्षा पास की है। हेड मोहर्रिर मनोज कुमार उत्तराखंड के देहरादून शहर के रहने वाले हैं। हेड मोहर्रिर मनोज कुमार ने बताया कि उनके पुत्र को यह सफलता दूसरे प्रयास में प्राप्ति हुई है। उनके पुत्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा देहरादून के चिल्ड्रनस अकादमी स्कूल से उत्तीर्ण की थी। उनके पुत्र देव प्रताप सिंह डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करके देश के काम आए यह उनका सपना है। मनोज कुमार ने बताया उनके बड़े पुत्र तुषार चौधरी पहले ही नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस कर चुके हैं और वर्तमान में एमडी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...