हापुड़, फरवरी 27 -- पिलखुवा। सिरोधन गांव के पास रूई की टाल पर बुधवार को अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पहुंची जिला बुलदंशहर पुलिस और जिला हापुड़ पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। इसके चलते पुलिस में जमकर नोकझोंक भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। धौलाना रोड पर गांव सिरोधन के पास रूई की टाल में बुधवार को एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर थाना गुलावठी और थाना कपूरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके चलते दोनों जिले की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। थोड़ी देर बाद ही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा और थाना गुलावठी प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक भी मौके पर पहुंच गई। सीमा विवाद को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की शिनाख्त पुलिस ...