लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ। चौक क्षेत्र के गोमती तट पर स्थित गुलाला श्मशान घाट के चबूतरों की स्थिति काफी खराब है। उसका फर्श आदि टूट गए हैं। नैपियर रोड कालोनी पार्ट-1 ठाकुरगंज रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश चोपड़ा ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि घाट की मरम्मत जरूरी है। कई पत्र दिए गए। कभी बजट की कमी बताया गया तो कभी कहा गया कि पार्षद ठीक कराएंगे। अब तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। यहां पर चौक, हुसैनाबाद, ठाकुरगंज, चौपटियां, डालीगंज, निरालानगर आदि क्षेत्रों से लोग अंतिम संस्कार के लिये आते हैं। जहां लोग यहां पर अव्यवस्था से जूझ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...