बिजनौर, सितम्बर 8 -- तहसील नजीबाबाद में अब जल्द ही मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय बनेगा। इस विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित हो गई है। जल्द ही क्षेत्र के बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे। विद्यालय के निर्माण पर करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नजीबाबाद तहसील के गांव गुलालवाली में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कराने के लिए 6.19 एकड़ भूमि चिन्हित हो गई है। जिले के बच्चों का मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने का सपना अब जल्द पूरा होगा। शासन के आदेश पर जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय बनना था। विद्यालय के निर्माण के लिए अधिकारी जमीन की तलाश में जुट गए थे। एक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय सदर तहसील में बन रहा है। दूसरे के लिए अधिकारी जमीन तलाश कर रहे थे। तहसील नजीबाबाद में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजि...