मैनपुरी, नवम्बर 27 -- नगर के इटावा-बेवर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे नाले का काम धीमी गति से होने के कारण लोगों को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। गुलालपुर मार्ग के किनारे गड्ढा खोद दिए जाने से राहगीरों और स्कूली बच्चों का खतरा बढ़ गया है। इस मार्ग से जासमई-छिबरामऊ जाने वाले लोग भी गुजरते हैं। मार्ग पर करीब दो दर्जन गांव के बच्चे स्कूल आने-जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, मार्ग पर एक जूनियर हाईस्कूल भी संचालित है। नगर निवासियों और क्षेत्रीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि खोदे गए गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाया जाए ताकि राहगीरों को परेशानी न हो। मांग करने वालों में रमेशचंद्र, महेशचंद्र, गजेंद्र सिंह, रामसेवक, अजय कुमार और प्रवेश कुमार शामिल थे। लोगों ने अधिकारियों से कहा कि यदि गड्ढे...