बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- नगर व क्षेत्र में एक सप्ताह तक चलने वाले गणेश महोत्सव में श्री गणेश पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ भगवान गणेश प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकालकर गंगा किनारे बनाए गए कुंड में प्रतिमा का विसर्जन किया। रविवार को नगर में आस पास के गांव अलीगढ़, जहांगीराबाद, छतारी, खुर्जा, जेवर, गौतम बुद्ध नगर आदि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने श्री गणेश जी की प्रतिमा को गाजे, बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर प्रशासन द्वारा गंगा किनारे बनाए गए कुंड में विसर्जन किया। महिलाएं व युवतियां धार्मिक भजनों पर नृत्य कर रही थी। शोभायात्रा में रंग, गुलाल, अबीर उड़ाते हुए खुशी खुशी भगवान गणेश जी को अगले वर्ष आने निमंत्रण देते हुए विदा किया। नेशनल ग्रीन ट्रिवुनल के निर्देश पर प्रशासन द्वारा गणेश प्रतिमाओं को गंगा में विसर्जित करने से रोकन...