शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- शाहजहांपुर। हजरत गुलाम गौस सैयद दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय 46 वें सालाना उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक तारीन जलाल नगर, फूटी मस्जिद स्थित मजार पर सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स संयोजक खादिम जहीर खां कलीमी ने बताया कि हजरत गुलाम गौस सैयद दादा मियां का 46वां सालाना उर्स 18 से 20 अप्रैल को मोहल्ला तारीन जलालनगर, फूटी मस्जिद स्थित दरगाह पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 18 अप्रैल को बाद नमाजे फजिर कुरआन ख्वानी, रात 9 बजे महफ़िल ए मीलाद होगी। 19 अप्रैल को शाम 5 बजे चादरपोशी, रात 9 बजे महफिल ए समा में कव्वालियां होंगी। रविवार, 20 अप्रैल को बाद नमाजे फजिर गुस्ल व संदल की रस्म होगी। सुबह दस बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद लंगर ए आम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...