वॉशिंगटन, जनवरी 31 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्म के आधार पर नागरिकता मिलने वाले कानून को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस कानून को जब बनाया गया था तो उसका मकसद गुलामों के बच्चों को नागरिकता देना था। यह कानून इसलिए नहीं था कि दुनिया भर के लोग अमेरिका आएं और यहां कबाड़ा कर दें। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को सत्ता संभालने के पहले दिन जन्म के आधार पर नागरिकता मिलने वाले कानून को खत्म कर दिया था। लेकिन उनके इस आदेश को फेडरल कोर्ट से मंजूरी नहीं मिल पाई। अब डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अदालत के फैसले को चुनौती देंगे। गुरुवार को उन्होंने भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट उनके ही पक्ष में फैसला देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'जन्म के साथ मिलने वाली नागरिकता के कानून का आप इतिहास देखेंगे तो इसे दासों के बच्चों के लिए बनाया गया थ...