प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर चार में खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगद्गुरु संतोषदास 'सतुआ बाबा' के शिविर में मंगलवार को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा हुई। उन्होंने ने ब्रह्मर्षि नारद और राजा परीक्षित की कथा से शुरुआत की। कहा कि भक्ति भक्तों के हृदय में ही विराजमान होती हैं। कथावाचक गौरी गोपाल आश्रम के संचालक अनिरुद्धाचार्य ने श्रद्धालुओं से उन्होंने कहा कि आप लोग घर-परिवार को मोह छोड़कर यहां प्रवास कर रहे हैं। आपके हृदय में भक्ति वाास कर रही हैं। आप लोग यहां पर रोज साधु-संतों के दर्शन कर रहे हैं। कलियुग में ज्ञान परेशान है। लोगों को खानपान का भी ज्ञान नहीं रहा। शराब और स्त्री के गुलाम होकर क्या करोगे, गुलामी करनी ही है तो प्रभु की करो। उन्होंने गीत सुनाया कि 'जब से मैं तेरा गुलाम हो ...