मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। व्यवसायी गुलाब हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की चार महीने बाद भी गिरफ्तारी न होने से निराश पीड़ित परिवार ने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। बताया गया कि हत्याकांड को चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन छह नामजद आरोपियों में से केवल दो ने ही कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित सहित चार अन्य अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वे कार्रवाई की जानकारी लेने थाने पर जाते हैं तो पुलिसकर्मी उन्हें डांट-फटकार कर भगा देते हैं और संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। इस निराशा के बाद ईशा खातून और उनके परिवार ने न्याय की आखिरी उम्मीद के साथ उन्होंने एसएसपी से मुलाकात की है। एसएसपी ने परिवार को उचित न्याय दिल...