मऊ, फरवरी 1 -- मऊ। वसंत ऋतु के आगमन पर जिला गंगा समिति की ओर से शुक्रवार को सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रांगण में दो दिनों के अंदर गुलाब के 225 पौधों का रोपण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी डा.हेमंत कुमार यादव की पहल पर आयोजित इस गुलाब रोपण कार्यक्रम का आयोजन 30 और 31 जनवरी को किया गया। जिसमें देसी एवं कलमी गुलाब के पौधे लगाए गए। अब इन गुलाब के फूलों से सामाजिक वानिकी प्रभाग का प्रांगण महक उठेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक वानिकी प्रभाग के निदेशक पीके पाण्डेय ने गुलाब का पौधा लगाकर किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के एसडीओ रवि मोहन कटियार ने बसंत ऋतु में प्रकृति के सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण की भूमिका पर प्रकाश डाला। जिला परियोजना अधिकारी डा.हेमंत कुमार यादव ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण...